Musabani (Sanat Kr Pani) : सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने सांसद से गांव की जर्जर सड़क की मरम्मत कराने और खराब जल मीनार की मरम्मत कराने की मांग की. सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर बात करते हुए ग्रामीणों के समस्याओं को जल्द समाधान का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री हाराधन सिंह, जिला पार्षद सुभाष सिंह, दिनेश साव, जादुगोड़ा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण, अशोक विश्वकर्मा नंदलाल गुप्ता, रोहित सिंह, ओंकार दुबे आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-booth-committees-of-astakovali-panchayat-of-jmm-reconstituted/">डुमरिया
: झामुमो की आस्ताकोवाली पंचायत की बूथ कमेटियों का हुआ पुनर्गठन [wpse_comments_template]

मुसाबनी : विद्युत वरण महतो ने स्वासपुर के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
